Delhi: दिल्ली को सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम कदम, पांच साल में 20 नए फायर स्टेशनों की स्थापना की योजना
राजधानी में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने अगले पांच वर्षों में 20 नए फायर स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है, जिससे आपातकालीन प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा और शहरवासियों की सुरक्षा बढ़ेगी। हालांकि, इन स्टेशनों के लिए स्थान अभी चिन्हित किया जाना बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से घनी आबादी वाले इलाकों, अनधिकृत कॉलोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष लाभ मिलेगा, जहां आग की घटनाएं अक्सर जानमाल को नुकसान पहुंचाती हैं। योजना के तहत हर साल चार नए फायर स्टेशन खोले जाएंगे, ताकि विभाग पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दिया गया है, लेकिन बजट अभी निर्धारित नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में 66 फायर स्टेशन कार्यरत हैं, जहां करीब 250 दमकल वाहन तैनात हैं, जिनमें कई आधुनिक वाहन शामिल हैं। राजधानी की बढ़ती आबादी और ट्रैफिक जाम के कारण दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक पहुंचने में देरी का सामना करती हैं। नए फायर स्टेशनों से यह समस्या काफी हद तक दूर होगी। अधिकारियों ने बताया कि नए फायर स्टेशनों के साथ-साथ अतिरिक्त दमकल कर्मियों की भर्ती भी की जा सकती है ताकि संसाधनों की कमी न हो। विभाग संसाधनों के आधुनिकीकरण पर भी फोकस कर रहा है। भविष्य में ऊंची इमारतों, बेसमेंट और संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण और नई तकनीकें अपनाई जाएंगी। इससे आग पर काबू पाने में न केवल प्रतिक्रिया समय कम होगा, बल्कि आग से होने वाले नुकसान को न्यूनतम किया जा सकेगा। दिल्ली वासियों ने इस योजना का स्वागत किया है। हाल के वर्षों में आग की घटनाएं बढ़ी हैं। यह कदम दिल्ली को सुरक्षित बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। हालांकि, योजना की सफलता बजट और स्थान चयन पर निर्भर करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:49 IST
Delhi: दिल्ली को सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम कदम, पांच साल में 20 नए फायर स्टेशनों की स्थापना की योजना #CityStates #DelhiNcr #FireStationsInDelhi #DelhiLatestNews #DelhiFireStations #DelhiFireService #SubahSamachar
