Bareilly News: जंक्शन पर न सुरक्षाकर्मी न ही जांच के इंतजाम
बरेली। दिल्ली में सोमवार को मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। जंक्शन के छह प्लेटफॉर्मों पर रोजाना 100 से ज्यादा ट्रेनों और 42-45 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। यहां महज 37 सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जा रही है। प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर प्रवेश के साथ और प्लेटफाॅर्म नंबर छह पर एक रास्ता है। इन रास्तों पर चेकिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। कोई भी बेरोकटोक आ-जा सकता है। यात्रियों के लगेज की जांच के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक के मुख्य द्वार पर लगाया गया लगेज स्कैनर एक साल से खराब है। अधिकारियों का कहना है कि इसे ठीक कराने के लिए मंडल मुख्यालय स्तर से टेंडर हो चुका है, लेकिन यात्रियों के लगेज की मैनुअल जांच न होने को लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं है। ट्रेनों, यात्रियों के आवागमन, सर्कुलेटिंग और पार्किंग एरिया, पार्सल घर, टिकट बुकिंग विंडो के साथ वॉशिंग लाइन, कोच मरम्मत शेड तक सुरक्षा बंदोबस्त नाकाफी हैं। प्लेटफाॅर्म नंबर पांच और छह पर कोई चेक पोस्ट भी नहीं है। दिल्ली में बम धमाके के बाद सोमवार को प्लेटफाॅर्म नंबर एक से लेकर छह तक सुरक्षाकर्मी नजर आए, लेकिन मंगलवार को किसी भी प्लेटफाॅर्म पर सुरक्षाकर्मी नहीं दिखे। निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को लेकर सवाल भी उठते रहते हैं। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान ने बताया कि कैमरों की क्रियाशीलता और सुरक्षा इंतजामों को लेकर हर माह समीक्षा के बाद मुख्यालय के लिए रिपोर्ट भेजी जाती है। संवाद--------इन रास्तों से आते-जाते हैं लोगरेलवे अस्पताल के सामने, जीआरपी थाना परिसर, पार्किंग के पास स्वचालित सीढि़यां, मुख्य द्वार, पार्सल घर, टिकट बुकिंग बिंडो, प्लेटफाॅर्म नंबर पांच का मुख्य द्वार। इनमें प्लेटफाॅर्म नंबर एक, पांच के मुख्य द्वार और स्वचालित सीढि़यों के अलावा अन्य रास्ते अनाधिकृत हैं। मंगलवार को इन अनाधिकृत रास्तों से यात्रियों व आम लोगों का आवागमन होता रहा। ---------राजधानी, वंदे भारत, लखनऊ मेल में अतिरिक्त स्क्वायडराजधानी, वंदे भारत एक्सप्रेस और लखनऊ मेल में अतिरिक्त स्क्वायड की तैनाती की गई है। इन गाड़ियोें के जंक्शन पर ठहराव लेने के बाद चढ़ने-उतारने वाले यात्रियों के लगेज की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा बरेली होते हुए दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, अयोध्या, वाराणसी जाने-आने वाली ट्रेनों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संदिग्धों के संबंध में एनाउंसमेंट के जरिये भी यात्रियों को सतर्क किया जा रहा है।--------डीआरएम को भेजी रिपोर्ट, सभी 37 सीसीटीवी कैमरे क्रियाशीलजंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक से छह से अत्याधुनिक 37 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। डीआरएम संग्रह मौर्य ने स्थानीय अधिकारियों से कैमरों के क्रियाशील होने के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी। मंगलवार को रिपोर्ट भेज दी गई। निगरानी के लिए लगे सभी कैमरे क्रियाशील हैं। आरपीएफ थाने में बनाए गए कंट्रोल रूम से इन कैमरों के जरिये भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर स्थित सेना के मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस और एसी वेटिंग रूम में अलग से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यह कैमरे भी पूरी तरह से क्रियाशील हैं।रोडवेज बसों में अनाधिकृत रूप से पार्सल का परिवहनट्रेनों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पार्सल भेजने के लिए एक व्यवस्था है, वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों से भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में पार्सलों का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। इन पार्सल की कहीं पर कोई जांच नहीं होती। गौर करने की बात यह है कि पार्सल के साथ कोई यात्री भी नहीं होता। एक तरह से बस में इस पार्सल की स्थिति लावारिस जैसी होती है। चंद रुपयों के लालच में चालक यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:44 IST
Bareilly News: जंक्शन पर न सुरक्षाकर्मी न ही जांच के इंतजाम #ThereAreNoSecurityPersonnelOrCheckingArrangementsAtTheJunction. #SubahSamachar
