Meerut News: किसानों के पांच नलकूपों में चोरी

परीक्षितगढ़। थाना क्षेत्र के मवी-रहदरा मार्ग पर सोमवार रात दिवाली के पर्व पर पांच किसानों के नलकूपों को निशाना बनाते हुए चोरों ने ताला तोड़कर स्टार्टर व केबल चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। गांव मवी निवासी किसान राजीव, राम अवतार, भूषण, मुकेश व गोविंदपुरी निवासी प्रेमसिंह के मवी-रहदरा संपर्क मार्ग स्थित खेतों में नलकूप बने हुए हैं। दिवाली के पर्व पर लोग अपने घरों में लक्ष्मी की पूजा कर घर में सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे। वहीं, चोरों ने दिवाली पर्व का फायदा उठाते हुए एक साथ पांच किसानों के नलकूपों को निशाना बनाया। नलकूपों के ताले तोड़कर चोर स्टार्टर व विद्युत केबल चोरी कर भाग गए। मंगलवार की सुबह किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो नलकूपों के ताले टूटे देखे। चोरों की तलाश में आसपास के खेतों में तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिल सका। पीड़ित किसान थाने पहुंचे और चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: किसानों के पांच नलकूपों में चोरी #TheftInFiveTubeWellsOfFarmers #SubahSamachar