Gurugram News: कंपनी की दीवार तोड़कर चोरों ने उड़ाया साढ़े चार लाख का एल्यूमीनियम
कंपनी की दीवार तोड़कर चोरों ने उड़ाया साढ़े चार लाख का एल्यूमीनियम– सीसीटीवी फुटेज में चार युवक आए नजर, मुंडकटी पुलिस जांच में जुटीसंवाद न्यूज एजेंसीहोडल। मुंडकटी थाना क्षेत्र के कौंडल-मानपुर मार्ग पर स्थित एक निजी कंपनी में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर कंपनी की दीवार तोड़कर करीब दो हजार किलोग्राम एल्यूमीनियम चोरी कर ले गए, जिसकी बाजार कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। राम नगर निवासी कंपनी मालिक प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी फैक्टरी ओम मेटल कास्टिंग इंटरप्राइजेज में गाजियाबाद से लाया गया एल्यूमीनियम का कच्चा माल गलाने और तैयार करने का काम होता है। 13 अक्तूबर को कंपनी में 7377 किलोग्राम माल लाया गया था, जिसमें से लगभग 2250 किलोग्राम तैयार कर सुरक्षित रखा गया था।20 अक्तूबर को कंपनी बंद रखी गई थी। 22 अक्तूबर को काम पर पहुंचे कर्मियों ने देखा कि दीवार टूटी हुई है और एल्यूमीनियम का स्टॉक गायब है। सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार युवक फैक्टरी के अंदर घुसते और बाहर खड़ी गाड़ी में माल लोड करते दिखाई दिए हैं। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:43 IST
Gurugram News: कंपनी की दीवार तोड़कर चोरों ने उड़ाया साढ़े चार लाख का एल्यूमीनियम #TheftInFactory #SubahSamachar
