Ludhiana News: दुकान की दीवार फांद अंदर घुसे चोर, 10 किलो चांदी व डेढ़ लाख की नकदी उड़ाई

लुधियाना में अवतार मार्केट स्थित बिल्ला ज्वेलर्स की दुकान को शनिवार देर रात चोरों ने निशाना बनाया। चोर दीवार फांदकर दुकान में घुसे और उन्होंने करीब 10 किलो चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटना का पता उस समय चला जब मालिक दुकान पर पहुंचे। अंदर सामान बिखरा पड़ा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक बिल्ला ने बताया कि उन्हें पड़ोसी दुकानदारों पर शक है। वह करीब 15 दिन पहले ही किराये पर आए हैं और वहीं सोते थे। वह रविवार से ही गायब है। इसके बाद थाना दुगरी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिल्ला ज्वेलर्स के मालिक बिल्ला ने बताया कि वह मार्केट एसोसिएशन के प्रधान भी हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार को दुकान बंद रहती है। इसी दौरान पीछे से चोरों ने दुकान की दीवार फांद कर अंदर से जेवरात चोरी कर लिए और इसके अलावा अंदर पड़ी करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। सोमवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर खोलकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने अंदर देखा तो दीवार टूटी थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे जांचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिल्ला ने कहा कि करीब 15 दिन पहले साथ वाली दुकान पर नए किरायेदार आए हैं और वह नौजवान दुकान पर ही सोते हैं। वह सुबह से उन्हें दिखाई नहीं दिए। बिल्ला ने उन पर शक जताया है। पुलिस को इस बारे में बता दिया गया है। दुगरी पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2023, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: दुकान की दीवार फांद अंदर घुसे चोर, 10 किलो चांदी व डेढ़ लाख की नकदी उड़ाई #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #LudhianaNews #LudhianaLatestNews #LudhianaCrimeNews #SubahSamachar