Agra News: आधार कार्ड सेंटर का ताला तोड़कर चोरी

पटियाली। ब्लॉक परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर का ताला तोड़कर सोमवार रात को चोर घुस गए। सेंटर में रखा लैपटाॅप व प्रिंटर सहित अन्य सामान ले गए। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।तहसील रोड स्थित ब्लॉक परिसर में अमित सिंह आधार कार्ड बनाने का सेंटर चलाते हैं। सोमवार की रात सेंटर का ताला तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप, प्रिंटर, बॉयोमैटिक मशीन, माउस, की-बोर्ड समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी हो गया। सेंटर पर काम करने वाली टीम मंगलवार सुबह जब पहुंची तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर देखा तो सारा सामान गायब था। उन्होंने चोरी की सूचना सेंटर संचालक और पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी की। संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 18:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: आधार कार्ड सेंटर का ताला तोड़कर चोरी #TheftByBreakingTheLockOfAadharCardCenter #SubahSamachar