आशुतोष राणा के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस का निधन, सड़क हादसे में गई अदिति की जान; अरविंद गौर ने दी श्रद्धांजलि

थिएटर आर्टिस्ट और अभिनेत्री अदिति मुखर्जी का एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। बीते रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफीपुर गांव के पास हादसा तब हुआ, जब अदिति ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में एक शो करने निकली थीं। वह बाइक टैक्सी से आ रही थीं। सफीपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घायल अवस्था में अदिति को शारदा अस्पताल ले जाया गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। रंगमंच निर्देशक अरविंद गौर ने दी श्रद्धांजलि अदिति मुखर्जी के निधन की सूचना पर ओडिशा से उनके माता-पिता भी आ चुके हैं। अदिति अपने भाई अरिंदम मुखर्जी के साथ दिल्ली के महिपालपुर में रह रही थीं। वह थिएटर जगत का चर्चित नाम थीं। इन दिनों वह आशुतोष राणा और राहुल भूचर के नाटक 'हमारे राम' में अभिनय कर रही थीं। अदिति के निधन पर थिएटर जगत में शोक पसर गया है। लोकप्रिय रंगमंच निर्देशक अरविंद गौर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आशुतोष राणा के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस का निधन, सड़क हादसे में गई अदिति की जान; अरविंद गौर ने दी श्रद्धांजलि #Entertainment #National #AditiMukherjee #AditiMukherjeePassedAway #अदितिमुखर्जी #अदितिमुखर्जीकानिधन #SubahSamachar