Rajasthan News: मौत का ड्रामा पड़ा महंगा, फांसी की रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार; ATS की सूचना पर हुई कार्रवाई
सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक व्यूज हासिल करने की होड़ में झुंझुनूं जिले के एक युवक को फांसी लगाने की झूठी रील बनाना महंगा पड़ गया। फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने जैसी हरकत का वीडियो अपलोड करने पर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एटीएस जयपुर की सूचना पर की गई। जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 नवंबर 2025 को झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना पुलिस को एटीएस (ATS) जयपुर से एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया कि सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करते हुए वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने से समाज में सनसनी फैलने की आशंका थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए बगड़ थाना अधिकारी सुभाषचन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्लामपुर क्षेत्र में दबिश दी और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। जांच के दौरान युवक की पहचान अमन सैनी (19) पुत्र सुरेश सैनी, निवासी वार्ड नंबर 4, इस्लामपुर के रूप में हुई। यह भी पढ़ें-Jaipur Building Collapse:निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट धंसा, एक की मौत; मलबे में दबे कई लोग, बचाव कार्य जारी पुलिस पूछताछ में अमन सैनी ने स्वीकार किया कि उसने यह वीडियो केवल सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज और फॉलोअर्स पाने के लिए बनाया था। उसने यह भी बताया कि फांसी का फंदा लगाते समय वह अभिनय कर रहा था और उसका आत्महत्या करने का कोई इरादा नहीं था। पुलिस ने इस कृत्य को समाज में भ्रम और भय फैलाने वाला बताते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास की झूठी सूचना देकर सामाजिक शांति भंग करने और गलत संदेश फैलाने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।थानाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फेक या भ्रामक कंटेंट बनाकर वायरल करने से बचें। ऐसे कृत्य न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलाते हैं। यह भी पढ़ें-Anta By-poll 2025:राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव कल, 268 केंद्रों पर मतदान करेंगे 2.28 लाख मतदाता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 18:59 IST
Rajasthan News: मौत का ड्रामा पड़ा महंगा, फांसी की रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार; ATS की सूचना पर हुई कार्रवाई #CityStates #Crime #Jhunjhunu #Rajasthan #JhunjhunuNews #SubahSamachar
