Yamuna Nagar News: उधार दिए रुपये वापस मांगें तो युवक को पीटा
यमुनानगर। शहर की हरि नगर कॉलोनी में उधार लिए 100 रुपये वापस मांगने पर दो भाइयों ने युवक पर लाठी व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।हरि नगर निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फेरी लगाने का काम करता है। कुछ दिन पहले कॉलोनी के ही रितिक ने उसके पास से 100 रुपये उधार लिए थे। जब वह आरोपी से अपने पैसे वापस मांगने लगा तो आरोपी तैश में आ गया। इस दौरान आरोपी रितिक ने अपने भाई चुस्की के साथ मिलकर उस पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। मारपीट की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 03:01 IST
Yamuna Nagar News: उधार दिए रुपये वापस मांगें तो युवक को पीटा #TheYouthWasBeatenUpWhenHeAskedForTheMoneyBackWhichHeHadLent #SubahSamachar