देश के युवाओं में है वह क्षमता, जो विश्व स्तर पर स्थापित कर सकती है नई पहचान : सीपी राधाकृष्णन

कुरुक्षेत्र। दुनिया तेजी से तकनीकी क्रांति के दौर से गुजर रही है और भारत इन परिवर्तनों का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। मैकाले युग की औपनिवेशिक मानसिकता को त्यागकर भारत वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर है। युवाओं से अपेक्षा जताई कि वे संस्थान से निकलकर भविष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अंतरिक्ष विज्ञान, हरित ऊर्जा, क्वांटम टेक्नोलॉजी, स्मार्ट मोबिलिटी तथा अन्य उभरते क्षेत्रों में शोध और नवाचार को नई गति दें। हमारे देश के युवाओं में वह क्षमता है जो विश्व स्तर पर नई पहचान स्थापित कर सकती है। ये विचार उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने व्यक्त किए। वे रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरुक्षेत्र के 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के 760 विद्यार्थियों को मंच से 1494 विद्यार्थियों को डिजिटल मोड से उपाधि प्रदान की। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र पवित्र भूमि है जो हमें याद दिलाती है कि अधर्म पर धर्म की हमेशा विजय होती है। इसी से विद्यार्थियों को सीख लेकर जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। उन्होंने एनआईटी कुरुक्षेत्र की प्रगति, उसके शोध कार्य और पेटेंट उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान देश की तकनीकी मजबूती की आधारशिला हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपनी शिक्षा का उपयोग समाज को बेहतर बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करने और देश के विकास को नई दिशा देने में करें। स्नातकों को प्रोत्साहित किया कि एमएसएमई को सशक्त बनाने, कृषि को आधुनिक बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सहायता करनी चाहिए, ताकि प्रौद्योगिकी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने युवाओं को अनुशासित जीवन, सकारात्मक सोच और नेशन फ्सर्ट अपनाने की प्रेरणा दी और कहा कि दीक्षांत केवल डिग्री पाने का अवसर नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने का संकल्प भी है। उन्होंने डिग्री धारकों से भारत के सपने विकसित भारत 2047 को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। समारोह में राज्यपाल प्रो असीम घोष व मुख्यमंत्री नायब सैनी भी रहे और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देश के युवाओं में है वह क्षमता, जो विश्व स्तर पर स्थापित कर सकती है नई पहचान : सीपी राधाकृष्णन #TheYouthOfTheCountryHaveThePotentialToEstablishANewIdentityAtTheGlobalLevel:CPRadhakrishnan #SubahSamachar