Kullu News: चंबा के युवाओं ने सीखे राफ्टिंग के गुर

पिरडी में 14 दिवसीय राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान प्रशिक्षण संस्थान के रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र पिरड़ी में चंबा जिले के 30 युवाओं ने राफ्टिंग के गुर सीखे। शुक्रवार को 14 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने कहा कि युवा साहसिक खेलों से स्वरोजगार अपना सकते हैं। साहसिक खेलों में रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार का निरीक्षण किया और बचे हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल्द यहां पर एक स्विमिंग पूल का निर्माण करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की और आशा जताई कि यह प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी गिमनर सिंह ने कह कि युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण कारगार साबित होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: चंबा के युवाओं ने सीखे राफ्टिंग के गुर #TheYouthOfChambaLearnedTheTricksOfRafting. #SubahSamachar