Kushinagar News: तहसीलदार के सामने छत पर चढ़कर युवक ने खुद को लगाई आग, चेहरा झुलसा

तहसीलदार के सामने छत पर चढ़कर युवक ने खुद को लगाई आग, चेहरा झुलसासड़क के विवाद में हुई वारदात, हाथ में भुजाली लेकर भांज रहा था, अचानक लगा ली आग - पुलिस की सतर्कता से बची युवक की जान, दोनों पक्षों को थाने ले आई पुलिस रामकोला (कुशीनगर)। कस्बे की भूषण कॉलोनी में रास्ता नहीं देने के विवाद में बृहस्पतिवार को कप्तानगंज के तहसीलदार और उनकी टीम की मौजूदगी में एक युवक छत पर चढ़ गया और हाथ में भुजाली लेकर लहराने लगा। उसके बाद उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे आग से बचाया और दोनों पक्षों को थाने ले आई।रामकोला कस्बे की भूषण कॉलोनी के निवासी अच्छेलाल ने बताया कि रास्ते के लिए मानवेंद्र यादव, जितेंद्र यादव तथा संजीव यादव से विवाद चल रहा है। सड़क के लिए विपक्षी बार-बार झगड़ा करते हैं। इसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। बताया जा रहा है कि विवाद निपटाने के लिए कप्तानगंज के तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी कानूनगो, लेखपाल और पुलिसकर्मियों को लेकर बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद अचानक अच्छेलाल (38) छत पर चढ़ गए और हाथ में भुजाली लेकर लहराने लगे। उसके बाद उसने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचाया। तब तक उसके चेहरे का कुछ हिस्सा जल गया था। उसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले लाई, जहां पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। रामकोला के थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि अच्छेलाल छत पर चला गया। वहां उसने पहले हाथ में भुजाली लेकर लहराया और उसके बाद शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसकी जान बचाई। उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: तहसीलदार के सामने छत पर चढ़कर युवक ने खुद को लगाई आग, चेहरा झुलसा #TheYoungManSetHimselfOnFireByClimbingOnTheRoofInFrontOfTehsildar #FaceScorched #SubahSamachar