Bihar: अररिया से दिल्ली के लिए निकला युवक अगवा, तीसरे दिन बंद बोरे से बेहोशी में मिला

अररिया का एक युवक गैरेज का सामान लाने दिल्ली के लिए निकला था, लेकिन तीसरे दिन वह बांस की झाड़ी में बेहोशी की हालत में एक बंद बोरे से बरामद हुआ। गनीमत रही कि बोरे में बंद होने के बाद भी वह जिंदा रहा। फिलहालस्थानीय लोगों ने उसे अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के बोरिया टंकी टोला वार्ड संख्या 09 का है। जफीर को अगवा किया, जहांगीर को भगा दिया धोबनिया निवासी मोहम्मद जफीर और मोहम्मद जहांगीर 2 जनवरी 2023 को गैरेज का सामान खरीदने के लिए दिल्ली जा रहे थे। तभी बीच रास्ते से ही कुछ लोगों ने जफीर को अगवा कर लिया और मोहम्मद जहांगीर को वहां से भगा दिया। जहांगीर ने जफीर के घर पर आकर परिजनों को सारी बात की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को खबर करते हुएजफीर को ढूंढना शुरू किया, लेकिनपता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह एक महिला जब शौच करने गईतोधोबनिया स्थित एक बांस की झाड़ी में बंद बोरा देखकर उसे शक हुआ। शक के आधार पर उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों ने जब बोरे को खोला तो उसमें मोहम्मद जफीर बेहोशी की हालत में पाया गया। झंझट के कारण अपहरण, पुलिस को आवेदन का इंतजार मोहम्मद जफीर के साथ रहे मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि कुछ दिन पहले भेरवा चौक के पास जफीर और जहांगीर चाय पी रहे थे, तभी टेम्पू चालक बुद्धू आया और किसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। बहस किस बात को लेकर हुई,यह स्पष्ट नहीं है।जहांगीर के मुताबिक इसी वजह से जफीर का अपहरण किया गया था।वहीं, जोकीहाट पुलिस का कहना है कि अभी तक आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाईकी जाएगी ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: अररिया से दिल्ली के लिए निकला युवक अगवा, तीसरे दिन बंद बोरे से बेहोशी में मिला #CityStates #Bihar #Araria #ArariaNews #ArariaCrime #SubahSamachar