Pilibhit News: रास्ते से जबरन युवती को उठा ले गया युवक, धमकाया

कलीनगर। रास्ते से जबरन युवती को उठाकर घर ले जाने और धमकाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरनपुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने माधोटांडा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 18 अप्रैल को वह अपने साले की शादी में शामिल होने पुत्री के साथ जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में गुलाबटांडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बाइक रोककर लघुशंका करने के लिए खेत की ओर चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो देखा पुत्री वहां मौजूद नहीं थी। काफी तलाश करने पर भी उसका सुराग नहीं लगा। इस पर उसने माधोटांडा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी। इसके कुछ देर बाद पता लगा कि पुत्री को गुलाबटांडा गांव निवासी विपिन जबरन बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया है। शादी करने का दबाव बनाते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के साथ आरोपी के घर पहुंचने पर पुत्री वहां मौजूद मिली, लेकिन आरोपियों के डर के कारण पुत्री ने पिता के साथ जाने से मना कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के अलावा राजेंद्र, जसवीर, करनलाल, अभिषेक, ओमप्रकाश, विमला देवी, किरन, आकाश, शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: रास्ते से जबरन युवती को उठा ले गया युवक, धमकाया #TheYoungManForciblyAbductedTheGirlFromTheRoadAndThreatenedHer #SubahSamachar