Wrestlers Protest: बुधवार को शुरू हुआ धरना शुक्रवार देर रात खत्म, 10 बिंदुओं में समझें अब तक क्या-क्या हुआ

भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ पहलवानों का धरना खत्म हो चुका है। भारत के 30 पहलवानों ने बुधवार के दिन दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना शुरू किया था और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, बृजभूषण ने इस आरोपों को सिरे से खारिज किया और पहलवानों पर आरोप लगा दिए। बृजभूषण के आरोपों का पहलवानों पर कोई असर नहीं पड़ा और प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच खेल मंत्रालय और कुश्ती संघ ने बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं। पहलवान अपनी मांग पर अड़े रहे। अंत में पहलवानों के सामने बृजभूषण के दांव पेंच कमजोर पड़ गए और उन्हें कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया। बुधवार सुबह शुरू हुआ प्रदर्शन तीन दिन तक चला शुक्रवार रात पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बात की और बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया और उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच के लिए समिति बना दी गई। यहां हम 10 बिंदुओं में समझा रहे हैं कि अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Wrestlers Protest: बुधवार को शुरू हुआ धरना शुक्रवार देर रात खत्म, 10 बिंदुओं में समझें अब तक क्या-क्या हुआ #Sports #National #WrestlersProtest #SubahSamachar