Meerut News: मेडल और ट्रॉफी पाकर झूमीं विजेता टीमें
जेपी एकेडमी में चल रहे सांसद महोत्सव का समापन, सांसद अरुण गोविल ने दिए ट्रॉफी और मेडलसंवाद न्यूज एजेंसी- फोटो भीगंगानगर। जेपी एकेडमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 का मंगलवार को समापन हो गया। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को सांसद अरुण गोविल ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। ट्रॉफी और मेडल पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे स्टील मैन ऑफ इंडिया विस्पी खराडी का अनुराग अग्रवाल और डॉ. विशाल अग्रवाल ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि और लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि जिन्हें जीत हासिल नहीं हुई, उन्हें दुखी होनी की जरूरत नहीं है। अधिक मेहनत से उन्हें भी जीत हासिल होगी। सांसद ने सभी स्कूल के प्रबंधन और अभिभावकों का आभार जताया। विस्पी खराडी ने कहा खेल अनुशासन, अभ्यास और परिश्रम मांगता है। खिलाड़ी को गलत आदतों से दूर रहना चाहिए।अंडर-18 कबड्डी बालक वर्ग में कृष्णा स्कूल प्रथमअंडर- 18 कबड्डी बालक वर्ग में कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रथम, ऋषभ एकेडमी द्वितीय, आरएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में ब्रह्मदेवी एसवीएम स्कूल हापुड़ प्रथम, जेपी एकेडमी द्वितीय और कृष्णा पब्लिक स्कूल तृतीय रहे।अंडर- 14 में सुशील इंटरनेशनल एकेडमी प्रथम, बाल विहार पब्लिक स्कूल द्वितीय, सूर्योदय बाल विद्यालय मंदिर तृतीय रहे। अंडर -14 क्रिकेट बालक वर्ग में सिटी वोकेशनल स्कूल प्रथम, रोजवुड पब्लिक स्कूल द्वितीय, विद्या संस्कार एकेडमी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर - 12 वर्ग में जेपी एकेडमी प्रथम, प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। गिल्ली डंडा बालिका वर्ग गर्वानी और सिद्धी ने बाजी मारीगिल्ली-डंडा बालिका अंडर 14 में डीएम पब्लिक स्कूल की गुर्वानी, सिद्धि प्रथम रही। बाल विहार पब्लिक स्कूल की भावना, सुमैया द्वितीय, बालक वर्ग में बाल विहार पब्लिक स्कूल के रिहान, एहतेसाब प्रथम, जेपी एकेडमी के ऋषभ, कृष्ण द्वितीय रहे। अंडर- 18 वर्ग में जेपी एकेडमी के दीपक, अनिल प्रथम, प्रेसिडेंसर पब्लिक स्कूल के होनय, शौर्य द्वितीय रहे। वॉकाथन में अंडर- 12 में जेपी एकेडमी के केशव प्रथम, दक्ष द्वितीय और इब्राहिम तृतीय रहे। अंडर - 14 में जेपी एकेडमी के कृष्ण प्रथम, नैतिक और प्रमांश तृतीय रहे। अंडर 18 में दक्षांशु प्रथम, दानिश द्वितीय, वासु तृतीय रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:05 IST
Meerut News: मेडल और ट्रॉफी पाकर झूमीं विजेता टीमें #TheWinningTeamsRejoicedAfterReceivingMedalsAndTrophies #SubahSamachar
