Mathura: जाम बना मुसीबत...आठ घंटे देरी से पहुंची बरात, दावत हो गई खत्म; फिर से बनवाना पड़ा खाना
मथुरा के कोसीकलां के शाहपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में शादी के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला। बरातियों की बस कई जगह जाम में फंस गई। बराती जब तक गांव में विवाह स्थल पर पहुंचे दावत खत्म हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दोबारा भोजन तैयार कराकर बरातियों का आतिथ्य किया गया। शनिवार को राजस्थान के गांव उड़ाका से एक बरात क्षेत्र के एक गांव में आ रही थी। बराती जिस बस में सवार थे वह नंदगांव में जाम में फंस गई। उसके बाद बस के पहिया का बैरंग टूट गया। चालक शिवराम ने मिस्त्री बुला कर उसे ठीक कराया। इसमें लगभग तीन घंटे लग गए। इसके बाद बस चली तो रेलवे पुल के नीचे और फिर शेरगढ़ रोड पर गोपाल बाग पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसी रही। बस को कोसी में रात 8 बज गए। जैसे-तैसे चालक बस में सवार बरातियों को लेकर गांव पहुंचा, तब तक वहां दावत खत्म हो चुकी थी। इस पर घराती व बराती बस चालक से कहासुनी करने लगे। लड़की पक्ष के कुछ युवकों ने चालक से अभद्रता कर दी। चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 00:04 IST
Mathura: जाम बना मुसीबत...आठ घंटे देरी से पहुंची बरात, दावत हो गई खत्म; फिर से बनवाना पड़ा खाना #CityStates #Mathura #UttarPradesh #WeddingDrama #LateBaraat #FoodFinished #BusBreakdown #TrafficJam #MarriageNews #बरातजाममेंफंसी #शादीविवाद #दोबाराबनाखाना #कोसीकलांखबर #SubahSamachar
