Bareilly News: ट्रेनों की चाल पर दिखने लगा मौसम का असर, 24 गाड़ियों ने कराया इंतजार
बरेली। तापमान में लगातार आ रही गिरावट का असर ट्रेनों की चाल पर भी पड़ने लगा है। गिरते तापमान में पटरी चटकने के खतरे को देखते हुए रेलवे ने सभी रेल खंडों में कांबिंग बढ़ा दी है। हालांकि, इस सीजन अब तक पटरी चटकने की सूचना कहीं से नहीं आई है। इस बीच वातावरण में धुंध के कारण ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो रही है। रविवार को चार विशेष गाड़ियों ने आठ और 20 नियमित ने तीन घंटे तक इंतजार कराया। रविवार को 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष गाड़ी ने छह घंटे इंतजार कराया। 04015 समस्तीपुर-आनंद विहार आठ घंटे देरी से आई। 03312 चंडीगढ़-धनबाद पांच घंटे व 04455 धनबाद-नई दिल्ली तीन घंटे देरी से आई। इस बीच नियमित गाड़ियों की चाल भी बिगड़ने लगी है। लखनऊ की ओर से आने वाली लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14003 मालदा टाउन एक्सप्रेस, 15624 कामाख्या एक्सप्रेस, 14673 शहीद एक्सप्रेस, 12396 कुंभ एक्सप्रेस और 12391 श्रमजीवी तीन घंटे तक देरी से आईं।दिल्ली व देहरादून की ओर से आने वाली गाड़ियों में 12204 गरीब रथ, 14206 अयोध्या एक्सप्रेस, 12588 गोरखपुर सुपरफास्ट, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 13020 बाघ एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 14524 हरिहर एक्सप्रेस और 12035 पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आईं। संवादएक ट्रेन का मार्ग बदला, एक देरी से चलाई जाएगीबरेली। वाराणसी मंडल के पिपराइच स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अमृतसर से 10 नवंबर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट, छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 11 नवंबर को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चलाई जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:06 IST
Bareilly News: ट्रेनों की चाल पर दिखने लगा मौसम का असर, 24 गाड़ियों ने कराया इंतजार #TheWeatherStartedAffectingTheMovementOfTrains #24TrainsWereKeptWaiting. #SubahSamachar
