Noida News: मगध के योद्धाओं को राजस्थान के शेरों ने चटाई धूल

अमर उजाला मीडिया सहयोगीः-- दो अंक से पराजित कर खो-खो लीग का जीता खिताब-अमर उजाला ने निभाई मीडिया सहयोगी की भूमिका संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। खो-खो लीग के फाइनल मुकाबले में राजस्थान के शेरों ने मगध के योद्धाओं को धूल चटाकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के एसआरसीसी मैदान में कुल दो मुकाबले खेले गए, जिसमें एक मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। पहले मुकाबले में राजस्थान लायंस ने कुल 16 अंक हासिल किए, जबकि मगध वॉरियर्स 14 अंक ही हासिल कर पाए। वहीं, आखिरी मुकाबले ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के बीच रोमांच बढ़ा दिया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों टीमों ने 16-16 अंक दर्ज किए। पूरे मैच में राजस्थान लायंस ने कुल 32 अंक हासिल किए। मगध वॉरियर्स ने बेहतरीन टक्कर देते हुए कुल 30 अंक हासिल किए, जिसमें वह जीतने से महज दो अंक पीछे रह गए। बताते चलें कि तीन दिवसीय इस लीग में अलग-अलग महाविद्यालयों से कुल 78 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें कुल छह टीमें शामिल थीं। इनमें मगध वॉरियर्स, मराठा स्ट्राइकर्स, पंजाब पैंथर्स, राजस्थान लायंस, तमिल टाइगर्स और अवध फाइटर्स शामिल थे। खेल की शुरुआत मशाल जलाकर की गई। मुकाबला खत्म होने के बाद खेल देखने पहुंचे अतिथियों और खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए संगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. कुलजीत कौर, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जगसीर सिंह, खो-खो चैंपियन्स के फाउंडर प्रिंस राज और कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहे। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए जगसीर सिंह ने कहा कि आप लोग खूब मेहनत कीजिए, ताकि आप लोग अपने देश के लिए खेल सके और दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मगध के योद्धाओं को राजस्थान के शेरों ने चटाई धूल #TheWarriorsOfMagadhaWereDefeatedByTheLionsOfRajasthan. #SubahSamachar