एक्स आउटेज से शुरू हुई जंग: एलन मस्क और रयानएयर CEO के बीच तीखी जुबानी तकरार, जानें पूरा मामला

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आई तकनीकी खराबी उस समय सुर्खियों में आ गई, जब यह मामला सार्वजनिक जुबानी जंग में बदल गया। महज तीन दिनों में दूसरी बार एक्स की सेवाएं बाधित हुईं, जिससे कई यूजर्स को पोस्ट लोड न होने और टाइमलाइन फ्रीज होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच आयरलैंड की लो-कॉस्ट एयरलाइन रयानएयर ने मौके पर चुटकी लेने में देर नहीं की। एयरलाइन के आधिकारिक अकाउंट से एलन मस्क को टैग करते हुए पोस्ट किया गया, 'शायद आपको वाई-फाई चाहिए @elonmusk' यह टिप्पणी तेजी से वायरल हो गई। मस्क ने भी पलटवार करते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब दिया, 'क्या मुझे रयानएयर खरीद लेनी चाहिए और किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी देनी चाहिए जिसका असली नाम रयान हो' मस्क की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में 44 लाख से ज्यादा बार देखी गई और सोशल मीडिया पर मीम्स व बहसों की बाढ़ आ गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 12:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक्स आउटेज से शुरू हुई जंग: एलन मस्क और रयानएयर CEO के बीच तीखी जुबानी तकरार, जानें पूरा मामला #BusinessDiary #International #SubahSamachar