Tehri News: पुनर्वास नहीं होने पर फूटा रौलाकोट के ग्रामीणों का गुस्सा

प्रभावितों ने किया पुनर्वास कार्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शननई टिहरी। टिहरी बांध प्रभावित रौलाकोट के ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग को लेकर पुनर्वास कार्यालय परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया। कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं की जाती है,तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।ग्राम प्रधान अरविंद नौटियाल के नेतृत्व में पुनर्वास कार्यालय में पहुंचे रौलाकोट गांव के ग्रामीणों ने छूटे परिवारों के पुनर्वास की मांग उठाई। प्रधान नौटियाल ने कहा कि बांध प्रभावित रौलाकोट के 75 प्रतिशत परिवारों का पुनर्वास हो चुका है जबकि 25 प्रतिशत परिवारों को छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुनर्वास नीति के तहत जिस गांव के 75 प्रतिशत परिवारों का पुनर्वास हो चुका हो वह पूर्ण विस्थापन की श्रेणी में आ जाता है। जब से पुनर्वास संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी टीएचडीसी को सौंपा गया तब से पुनर्वास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है। ग्रामीण पुनर्वास विभाग के चक्कर काट कर थक चुके हैॅ। शीशपाल धनाई ने कहा कि ग्रामीण गत कई वर्षों से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। हर बार ग्रामीणों को कोरा आश्वासन दिया जाता है। शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर रौलाकोट के ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर नत्थी कुमार, विजेंद्र धनाई, ममता देवी, उमा देवी, जगमोहन धनाई, त्रिलोक धनोला, बलवीर सिंह, सोबन सिंह, शंभूलाल, गजेंद्र धनाई,विजेंद्र लाल, धीरज लाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: पुनर्वास नहीं होने पर फूटा रौलाकोट के ग्रामीणों का गुस्सा #TheVillagersOfRaolakotVentedTheirAngerAfterFailingToReceiveRehabilitation. #SubahSamachar