Bijnor News: जोगी औंधा के ग्रामीणों ने तहसील पर दिया धरना

जोगी औंधा के ग्रामीणों ने तहसील पर दिया धरनाचांदपुर। ग्राम पंचायत जोगी औंधा के गांववासियों ने राशन डीलर पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए तहसील पर धरना दिया। एसडीएम को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। गांव जोगी औंधा के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ हुई जांच रिपोर्ट पर आपत्ति करते हुए तहसील पर धरना दिया। गांववासियों ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में कहा कि चार दिन पूर्व राशन डीलर की अनियमितताओं के खिलाफ शिकायतीपत्र दिया था, जिस पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए थे। प्रधान कमित कुमार का कहना कि राशन डीलर की कालाबाजारी को लेकर शुक्रवार को एक शिकायतीपत्र एसडीएम को दिया था। जांच के दौरान ग्रामवासियों की मौजूदगी में मौके पर 13 कट्टे पाए गए, जो स्टॉक के हिसाब से 100-110 कट्टे होने अनिवार्य थे। ग्रामीणों ने ज्ञापन में मांग की है कि दिनांक 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत जोगी औंधा का कितना गल्ला था, 30 दिसंबर को बटने के बाद कितना गल्ला होना चाहिए था। धरना पर होशराम सिंह, चंद्रशेखर, विशाल कुमार, अतुल कुमार, धीरज कुमार, अजीत सिंह, ताहर सिंह, अवधेश कुमार, किशन सिंह, दीनदयाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र चिकारा, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: जोगी औंधा के ग्रामीणों ने तहसील पर दिया धरना #BijnorNews #SubahSamachar