Firozabad News: नकली डीएपी मामले में आरोपी की तलाश में दी गांव में दबिश
-मुकदमा दर्ज होने के बाद से गांव से फरार है आरोपी-पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तैयार किया नोटिससंवाद न्यूज एजेंसीशिकोहाबाद। डीएपी प्रकरण में शिकोहाबाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में गांव में दबिश दी। आरोपी मौके से फरार हो चुका था। इसके चलते पुलिस बैरंग वापस लौट आई। कुछ दिनों पूर्व गांव सूरजपुर रूधैनी में किसानों ने नकली डीएपी बताते हुए हंगामा किया था। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार ने इस मामले में शिकोहाबाद थाने में नगला इंची निवासी आरोपी रजनेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद शिकोहाबाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके गांव में जाकर दबिश दी। जहां से आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने उसके परिजन एवं रिश्तेदारी में भी आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में गांव में दबिश दी गई थी। वह भागा हुआ है। उसकी तलाश जारी है। नोटिस भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही नोटिस भी भेज दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:23 IST
Firozabad News: नकली डीएपी मामले में आरोपी की तलाश में दी गांव में दबिश #TheVillageWasRaidedInSearchOfTheAccusedInTheFakeDAPCase. #SubahSamachar
