Patiala News: पीयू में सीएम मान से मिलने गए बेरोजगार निराश लौटे

पटियाला। पटियाला में पासी रोड पर आम आदमी क्लीनिक के पास टंकी पर और उसके नीचे बैठे बेरोजगारों का मोर्चा वीरवार को नौवें दिन भी जारी रहा। मक्खन सिंह अभी भी टंकी पर बैठे हैं और नीचे उनके साथ बैठे हैं। बेरोज़गारों की मांग है कि सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह विभाग में निकली मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर (पुरुष) की 270 पोस्टों में आयु की सीमा में ढील दें। दूसरी तरफ वीरवार को जब बेरोजगारों को पता चला कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाबी यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं तो सुखविंदर सिंह ढिलवां की अगुवाई में बेरोज़गार चुपके से पंजाबी यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर साहिब हॉल के पास पहुंच गए। ढिलवां ने कहा कि सिविलियन कपड़ों में पुलिस ने उनका पीछा किया। पुलिस प्रशासन ने उन्हें और उनके साथियों को गिरफ्तार करने की बहुत कोशिश की। बेरोजगारों ने ज़िद की कि उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलवाया जाए और वे हॉल के पास ही छिपे रहे। मुख्यमंत्री भगवंत मान बेरोजगारों से मिले बिना ही चले गए। यूनियन के प्रदेश प्रधान सुखविंदर सिंह ढिलवां ने कहा कि वे भाईचारे के संगठनों के समर्थन से सेहत मंत्री के घर तक मार्च करेंगे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Patiala News: पीयू में सीएम मान से मिलने गए बेरोजगार निराश लौटे #TheUnemployedWhoWentToMeetCMMannAtPUReturnedDisappointed. #SubahSamachar