Hamirpur (Himachal) News: तालाब बन गया निर्माणाधीन हमीरपुर-मंडी एनएच

टौणी देवी (हमीरपुर)। लगातार बारिश से निर्माणाधीन हमीरपुर-मंडी एनएच-03 जगह-जगह तालाब का रूप ले चुका है। कई स्थानों पर जलभराव होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और पैदल चलने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कोट और पुराणा सहित अन्य सड़कों पर पानी निकासी की उचित सुविधा न होने से सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं।निर्माणाधीन हमीरपुर-मंडी एनएच-03 का कार्य पिछले तीन वर्षों से जारी है। अभी तक कई स्थानों पर सड़क को पक्का नहीं किया गया है। इसके चलते कच्ची सड़क बारिश में दलदल बन गई है। जगह-जगह बने गड्ढे पानी से भर जाने के कारण दोपहिया चालकों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है।स्थानीय लोगों मदन, सुरेंद्र कुमार, विपन, गौरव व राजीव ने कंपनी पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से जल्द कार्य पूरा करने की मांग की। वहीं, एनएच-03 निर्माण कंपनी के साइट इंजीनियर सुशील ने दावा किया कि कार्य तीव्र गति से चल रहा है और सड़क निर्माण को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: तालाब बन गया निर्माणाधीन हमीरपुर-मंडी एनएच #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar