Kangra News: गोरालधार में एचआरटीसी की बस का टायर धंसा, लगा जाम

डाडासीबा (कांगड़ा)। चिंतपूर्णी-संसारपुर टैरेस सड़क पर गोरालधार में रविवार को एचआरटीसी की एक बस बीच सड़क पर फंस गई। बारिश के कारण सड़क धंसने से बस का एक टायर गड्ढे में धंस गया। इससे करीब तीन घंटे तक सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया इस दौरान यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बस में सफर कर रहे सुनील, शशि और वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पठानकोट-दियोटसिद्ध वाया चिंतपूर्णी रूट की बस दोपहर करीब दो बजे गोरालधार में दूसरे वाहन को पास दे रही थी। इस दौरान बस का एक टायर कच्ची सड़क पर धंस गया। चालक ने बस को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन इसमें समय लग गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।एचआरटीसी डिपो देहरा के क्षेत्रीय प्रबंधन आयुष ने कहा कि बारिश के कारण दूसरे वाहन को पास देते समय बस का टायर धंस गया था। इसी वजह से यह समस्या आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: गोरालधार में एचआरटीसी की बस का टायर धंसा, लगा जाम #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar