Azamgarh News: ऊहापोह खत्म, मुबारकपुर समेत छह निकायों में नियुक्त होंगे प्रशासक

आजमगढ़। नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्षों का कार्यकाल भी इसी अवधि उस तिथि को ही समाप्त होगी, जिस तिथि को बोर्ड की पहली बैठक हुई थी। इस लिहाज से 12 दिसंबर से ही निकायों का कार्यकाल समाप्त होना शुरू हो गया है। नगर पालिका मुबारकपुर नगर पालिका समेत कई निकायों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। हालांकि प्रशासनक कौन होगा इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।उत्तर प्रदेश नगर पालिका परिषद अधिनियम-1916 और उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम-1959 में निकायों के बोर्ड का कार्यकाल पांच साल के लिए निर्धारित है। 2017 में हुए निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद निकायों के बोर्ड का गठन 12 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी के बीच हुआ था। इस लिहाज से अध्यक्षों का कार्यकाल भी इसी अवधि उस तिथि को ही समाप्त होगी, जिस तिथि को बोर्ड की पहली बैठक हुई थी। इस लिहाज से 12 दिसंबर से ही निकायों का कार्यकाल समाप्त होना शुरू हो गया है, लेकिन शासन स्तर से कोई आदेश जारी नहीं होने की वजह से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। अब जब शासन के आदेश जारी करने के साथ ही निकायों में प्रशासकीय व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए है।ईओ नगर पालिका मुबारकपुर प्रतिभा सिंह ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है। प्रशासक कौन लागू होगा इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। कुछ आदेश-निर्देश आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन प्रशासक होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: ऊहापोह खत्म, मुबारकपुर समेत छह निकायों में नियुक्त होंगे प्रशासक #AzamgarhNews #TheTussleIsOver #AdministratorsWillBeAppointedInSixBodiesIncludingMubarakpur #SubahSamachar