Hamirpur (Himachal) News: डिडवीं में तीखे मोड़ पर चढ़ाई नहीं चढ़ पाया सीमेंट से लदा ट्रक

डिडवीं टिक्कर (हमीरपुर)। ग्राम पंचायत डिडवीं टिक्कर के गांव डिडवीं में तीखे मोड़ पर ट्रक के पहिये थम गए। ट्रक चढ़ाई नहीं चढ़ सका। सड़क के बीचों-बीच खड़े ट्रक के कारण हल्का जाम भी लग गया। हालांकि करीब पंद्रह मिनट के बाद ट्रक अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ और जाम खुला। सुबह यह ट्रक बरमाणा से हमीरपुर की ओर जा रहा था। इस ट्रक में सीमेंट लदा था। जैसे ही यह डिडवीं के समीप पहुंचा तो तीखे मोड़ पर चढ़ाई नहीं चढ़ सका। चालक की ओर से काफी प्रयास किया गया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस दौरान करीब पंद्रह मिनट तक वह ट्रक को चढ़ाने के प्रयास में जुटा रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ से जाम लगना शुरू हो गया। पंद्रह मिनट के बाद फिर से प्रयास करते ही ट्रक चढ़ाई चढ़ गया। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब इस मोड़ पर कोई ट्रक फंसा है। इससे पहले भी कई ट्रक इस मोड़ पर रुके हैं। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस तीखे मोड़ को काटा जाए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: डिडवीं में तीखे मोड़ पर चढ़ाई नहीं चढ़ पाया सीमेंट से लदा ट्रक #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar