Mathura News: हड़ताल खत्म पर नहीं थमी परेशानी
मथुरा। प्रांतीय आह्वान के बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल भले ही रविवार दोपहर बाद खत्म हो गई, पर लोगों की परेशानी नहीं थमी। कई क्षेत्रों में बिजली की किल्लत रविवार देर शाम तक जारी रही। हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुधार दिखा। उम्मीद है सोमवार तक व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। वहीं बिजली की किल्लत ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी। बलदेव में रविवार देर शाम 50 घंटे बाद बिजली आई। इससे पहले लोग पानी के लिए परेशान रहे। लोग जनरेटरों को चला कर पानी भर रहे थे। मोबाइल व इन्वर्टर चार्ज कर रहे थे। दो दिन सोने के समय मच्छरों से हाल बेहाल रहा। भाकियू भानु के रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि हड़ताल से निपटने के लिए विभाग ने ग्रामीण इलाकों में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी। ऐसे में सभी को दिक्कत हुई। गोकुल में पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकर से पानी सप्लाई की गई। नंदगांव व बरसाना क्षेत्र में बिजली की किल्लत से इर्न्वटर ठप हो गए। बिना बिजली के लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पडा। सीएससी संचालक कृष्णमुरारी ने बताया कि बिना बिजली के ग्राहकों को वापस लौटाना पड़ा। बिजली के बिल तक नहीं भरे गए। बिजली समस्या को लेकर लोग अनशन पर बैठेराया। क्षेत्र में बिजली किल्लत से परेशान लोग रविवार को उपखंड कार्यालय पर अनशन पर बैठ गए। इस मौके पर अरविंद शर्मा, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, अभिषेक पराशर, रुद्रप्रकाश सारस्वत, विकास चौधरी, भूपेश अग्रवाल, रविकुमार श्रीवास्तव मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद बदले मौसम से नहीं सुधरे फाल्टवृंदावन। कर्मियों की हड़ताल के कारण आंधी-बारिश से हुई फाल्ट नहीं सुधरे। इससे नगर निगम कई प्रमुख ट्यूबवैल नहीं चल सके। इस कारण जुगलघाट, कालीदहघाट, चैतन्य बिहार फेस-2, केशीघाट, मालाधारी, चामुंडा आदि क्षेत्रों के टयूबवैल नहीं चल पाए। इस कारण कारण गोशाला नगर, तराश मंदिर, रामनगर, चामुंडा कालोनी, गोधुलिपुरम, बिहारीपुरा, आदि इलाकों में पेयजल सप्लाई पर असर पड़ा। वहीं नगर निगम प्रशासन ने शहर के निचले इलाकों में गंगाजल की सप्लाई कर पेयजल की भरपाई का प्रयास किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 19:51 IST
Mathura News: हड़ताल खत्म पर नहीं थमी परेशानी #ElectricityShortageSpoiledPeople'sDailyRoutine #SubahSamachar