मेरठ छावनी पैसेंजर ट्रेन का नहीं सुधर रहा है समय, यात्री परेशान

मेरठ। दिल्ली से मेरठ के बीच मेरठ छावनी पैसेंजर ट्रेन संख्या 54411 के समय में सुधार नहीं हो रहा है। जिसके कारण दैनिक यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है। मेरठ शटल सुबह भी देरी से नई दिल्ली पहुंच रही है। मेरठ शटल और छावनी पैसेंजर ट्रेन दैनिक यात्रियों की एक मात्र ट्रेन है। जो काफी समय से अपने निर्धारित समय पर न तो ट्रेन आ रही है और न ही जा रही है। ट्रेन समय पर नहीं चलने के कारण यात्रियों को रैपिड का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। मेरठ कंकरखेड़ा के रेल यात्री पवन कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन ट्रेन में सवार होकर दिल्ली से सामान खरीदने जाते हैं। यह ट्रेन कभी न तो सुबह के समय दिल्ली जाते समय समय पर नई दिल्ली पहुंचती है और न ही वापसी में मेरठ समय पर पहुंचती है। जिसके कारण दैनिक यात्री परेशान हैं। इनका कहना है कि दैनिक यात्रियों का प्रतिनिधि मंडल अनेक बार रेलवे डीआरएम से मिल चुका है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। इनका कहना है कि रेलवे अधिकारियों की कार्य प्रणाली से जाहिर होता है कि भारतीय रेलवे के अधिकारी रैपिड रेल को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को मेरठ छावनी पैसेंजर एक घंटा देरी से मेरठ पहुंची। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरठ छावनी पैसेंजर ट्रेन का नहीं सुधर रहा है समय, यात्री परेशान #TheTimingOfMeerutCantonmentPassengerTrainIsNotImproving #PassengersAreUpset #SubahSamachar