Chamba News: शहर के हर मोहल्ले में रहेगी तीसरी आंख की नजर

नगर परिषद बना रही व्यापक सीसीटीवी योजना, वाहन चोरी और बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई सुरक्षा की जरूरतप्रस्ताव जल्द हाउस की बैठक में होगा पेश, पार्षदों की राय ली जाएगी : राखी कौशलकचरा फेंकने वालों पर भी रहेगी नजर, पकड़े जाने पर किया जाएगा जुर्मानासंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। शहर के हर मोहल्ले में अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा। सुरक्षा बढ़ाने के लिए नगर परिषद हर मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रही है। यह कदम मुख्य रूप से बढ़ती वाहन चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। इसके अलावा खुले में कचरा फेंकने वालों की भी खैर नहीं। क्योंकि अगर सीसीटीवी कैमरे में कचरा फेंकता कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि बीते माह बनगोटू और जनसाली मोहल्लाें में दोपहिया वाहन चोरी होने के मामलों में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में शहर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे तीसरी आंख की तरह काम करेंगे और अपराध पर तुरंत नजर रखने में मदद करेंगे। योजना का प्रस्ताव जल्द ही नगर परिषद के हाउस की बैठक में पेश किया जाएगा। इस दौरान सभी पार्षदों से राय ली जाएगी ताकि तकनीकी और वित्तीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया जा सके। इस योजना से सार्वजनिक सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों पर भी निगरानी बढ़ेगी। भविष्य में कैमरे मुख्य बाजारों, पार्किंग क्षेत्रों और सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे। राखी कौशल ने स्पष्ट किया कि योजना पूरी तरह पारदर्शी और प्रभावी होगी और इसका उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बता दें कि नगर परिषद के तहत आते 11 वार्डों में सपड़ी, चौगान, सुराड़ा, धड़ोग, कसाकड़ा, हटनाला, जनसाली, हरदासपुरा, सुल्तानपुर, जुलाहखड़ी, चौंतड़ा वार्ड शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: शहर के हर मोहल्ले में रहेगी तीसरी आंख की नजर #TheThirdEyeWillKeepAnEyeOnEveryLocalityOfTheCity. #SubahSamachar