कश्मीर बोला: धर्म पूछकर मारे आतंकियों ने, लेकिन धर्म देखे बिना बचाया कश्मीरियों ने; घाटी में इंसानियत जिंदा है
पहलगाम के बायसरन में आतंकी हमले को दो सप्ताह बीतने के बाद भी बेगुनाहों की हत्या करने वाले दहशतगर्दों के खिलाफ कश्मीरियों का आक्रोश कम नहीं हुआ है। उनका कहना है कि हमले के पीछे चाहे पाकिस्तानी हो या कश्मीरी आतंकी, गुनहगारों को मौत के घाट उतार दो। स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा, लेकिन यह भी सच है कि बचाने वालों ने धर्म पूछकर सैलानियों को नहीं बचाया। इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि कुछ लोग धर्म के आधार पर दूसरे राज्यों में कश्मीरी व्यापारियों और छात्रों को निशाना बना रहे हैं, जिससे उनके परिवार वाले चिंता में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 11:58 IST
कश्मीर बोला: धर्म पूछकर मारे आतंकियों ने, लेकिन धर्म देखे बिना बचाया कश्मीरियों ने; घाटी में इंसानियत जिंदा है #CityStates #Srinagar #PahalgamTerrorAttack #BysaranValley #KashmirTouristAttack #AttackInTheNameOfReligion #TerrorismInKashmir #TouristAttackKashmir #KashmiriTouristGuide #KashmirAgainstTerrorism #SubahSamachar