Jind News: बिजली चोरी पकडने गई टीम को बंधक बनाकर की मार पिटाई

नरवाना। गांव डुमरखा खुर्द में सोमवार को बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पिटाई की। सरकारी रिकॉर्ड को भी नष्ट कर दिया। मामले में पुलिस ने सरकारी रिकॉर्ड नष्ट करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट व बंधक बनाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बिजली निगम की टीम ने बताया कि सोमवार को कार्यालय से कुलदीप, ललित, ओमप्रकाश व शमशेर की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए डुमरखां गांव में गई थी। इस टीम ने दीपक पुत्र उदयवीर के घर पर बिजली चोरी पकड़ी। ललित ने अपने मोबाइल से बिजली चोरी की वीडियोग्राफी की। जब टीम दीपक के घर की चेकिंग करके बाहर निकलने लगी तो इसी दौरान दीपक ने सुनील पुत्र रंधावा और अनिल पुत्र रघुबीर को बुला लिया। सबने मिलकर चेकिंग टीम की गाड़ी को घेर लिया और टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की। इसी दौरान दीपक ने टीम सदस्य ललित का फोन छीन लिया और बिजली चोरी की वीडियोग्राफी के साथ कुछ अन्य वीडियो रिकॉर्डिंग भी डिलीट कर दिया। तीनों आरोपियों ने मिलकर टीम के साथ मारपीट, हाथापाई की। टीम के पास उपलब्ध सरकारी रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया और भीड़ के साथ मिलकर टीम को बंधक बना लिया। दोबारा गांव में बिजली चोरी की चेकिंग करने आने पर जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने तीन युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: बिजली चोरी पकडने गई टीम को बंधक बनाकर की मार पिटाई #Jind #TheTeamThatWentToCatchElectricityTheftWasTakenHostageAndBeaten #SubahSamachar