Chamba News: तीसा अस्पताल के मामले में टीम ने दोबारा सौंपी जांच रिपोर्ट
चंबा। तीसा अस्पताल के डॉक्टर पर बीमार बच्ची से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में जांच कर रही टीम ने दोबारा से सभी पहलुओं पर जांच करके अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी है। अब यह रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशक को भेजी जाएगी। जहां रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा। इससे पहले जब इस टीम ने अपनी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को दी थी तो उन्होंने रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। उन्होंने टीम को दोबारा सभी पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। यही वजह रही कि टीम ने दोबारा से तीसा अस्पताल में जाकर स्टाफ से लेकर डॉक्टर से दोबारा पूछताछ की। साथ ही सीएमओ के बताए अन्य पहलुओं पर भी बारीकी से जांच की। अब इसकी रिपोर्ट बनाकर उन्होंने सौंप दिया है। इससे कहीं न कहीं उस डॉक्टर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, क्योंकि यह वही तथ्य हैं, जिनको लेकर महिला ने सोशल मीडिया में जांच करने की मांग रखी थी।यह है पूरा मामलामामला 13 अक्तूबर का है। इसमें पीड़ित महिला का आरोप है कि रात करीब 11:30 बजे जब वह अपनी बच्ची को लेकर तीसा अस्पताल पहुंची तो वहां डॉक्टर मौजूद नहीं था। स्टाफ नर्स ने फोन पर डॉक्टर को सूचना दी, लेकिन उन्होंने मौके पर आने से मना कर दिया और बच्ची के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिससे महिला आहत हुई। हालांकि, आरोपों पर चिकित्सक ने कहा था कि बच्ची के इलाज के लिए ओपीडी में आने का परामर्श दिया था। परीक्षण के बाद ही ईलाज दिया जाना था। तीन सदस्यीय टीम ने दोबारा जांच करके अपनी रिपोर्ट जमा करवा दी है। इस रिपोर्ट को स्वास्थ्य निदेशक को भेजा जाएगा, वहां से जो भी निर्देश होंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डॉ. बिपिन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 18:10 IST
Chamba News: तीसा अस्पताल के मामले में टीम ने दोबारा सौंपी जांच रिपोर्ट #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
