Chamoli: बर्फबारी के बाद ट्रैकरों का पहला दल पहुंचा सतोपंथ झील, रास्ते में दो जमी फीट तक बर्फ
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद ट्रैकरों का पहला दल सतोपंथ पहुंचा। दल के सदस्यों ने लौटने पर बताया कि मार्ग पर दो फीट तक बर्फ जमी हुई है। बदरीनाथ धाम से करीब 25 किमी दूर और समुद्रतल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सतोपंथ झील ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एक शानदार स्थान है। चारों तरफ बर्फ और चट्टान यहां के आकर्षण को बढ़ा देते हैं। सतोपंथ झील जहां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है वहीं झील की धार्मिक मान्यता भी है। मान्यता के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और महेश एकादशी पर इस झील में स्नान करने आते हैं। त्रिकोण आकार में बनी यह झील पिछले दिनों बर्फ से ढक गई थी। Sara Ali Khan:रुद्रनाथ मंदिर में आरती के दौरान भावुक हुईं सारा अली खान, महिलाओं से की मुलाकात हालांकि अभी तक झील के चारों ओर बर्फ पड़ी हुई है। स्थानीय गाइड सोबन सिंह मार्तोलिया ने बताया कि बर्फबारी के बाद पहला दल सतोपंथ पहुंचा। तीन सदस्यीय यह दल तिरुपति बालाजी से आया था। बताया कि मार्ग पर चक्रतीर्थ से सतोपंथ तक दो फीट से अधिक बर्फ जमी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 19:15 IST
Chamoli: बर्फबारी के बाद ट्रैकरों का पहला दल पहुंचा सतोपंथ झील, रास्ते में दो जमी फीट तक बर्फ #CityStates #Chamoli #Uttarakhand #TheTeamReachedSatopanthLake #ThereWasTwoFeetOfSnowOnTheWay. #SubahSamachar