Hamirpur (Himachal) News: बारिश के बाद धूप खिली, किसानों ने ली राहत की सांस
हमीरपुर। जिले में मंगलवार को धूप खिलने से किसानों ने राहत की सांस ली है। पिछले दिनों हुई बारिश से रुका गेहूं की फसल की कटाई का कार्य दोबारा शुरू हो गया है। बारिश से भीगी और कटी गेहूं की फसल को सुखाने का काम फिर शुरू हुआ। जिन किसानों की फसल अभी तक फसल नहीं काटी थी, वे कटाई में लगे हैं। वहीं गेहूं की फसल का थ्रेसिंग कार्य भी चालू हो गया है। किसानों में अशोक, अक्षय, रीता, संतोष, विपन आदि ने कहा कि बारिश ने उनका काम कुछ समय के लिए रोक दिया था लेकिन अब मौसम साफ होने से वे तेजी से अपना कार्य पूरा कर लेंगे। जिले में करीब 28 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल तैयार होती है। बारिश ने तोड़ी बागवानों की कमरबीते दिनों हुई बारिश, अंधड़ ने जिला में बागवानों की कमर तोड़ दी है। बागवानी विभाग को करीब 48 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इसमें अकेले आम और लीची की फसल को करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है। बागवानी विभाग की ओर से नुकसान की रिपोर्ट शिमला संबंधित विभाग को भेज दी है। बारिश से करीब 137 हेक्टेयर एरिया प्रभावित हुआ है तथा 700 किसानों को करीब 48 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। तेज आंधी व ओलावृष्टि से कई बागवानों के बगीचों को नुकसान हुआ है। आम, लीची सहित अन्य फलदार पौधों टूट गए हैं। इसके अलावा कई पॉलीहाउस को काफी क्षति हुई है। बागवानों ने बागवानी विभाग से उचित आर्थिक सहायता की मांग की है।अंधड़, बारिश से करीब 48 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। 137 हेक्टेयर क्षेत्र के साथ करीब 700 किसान प्रभावित हुए हैं। नुकसान की रिपोर्ट शिमला भेजी गई है।-राजेश्वर परमार, उपनिदेशक, बागवानी विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 17:54 IST
Hamirpur (Himachal) News: बारिश के बाद धूप खिली, किसानों ने ली राहत की सांस #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar