Una News: नगर परिषद के पुराने भवन में चल रही उपतहसील

मैहतपुर (ऊना)। जनता के राजस्व मामलों को निपटाने वाली स्थानीय उपतहसील को अपने लिए नए भवन की दरकार है। उपतहसील का अपना एक भवन हो, जहां न केवल टाइपिस्टों के लिए पर्याप्त स्थान हो बल्कि राजस्व मामलों से जुड़े कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों को बैठने का उचित बंदोबस्त भी हो। भवन के साथ-साथ वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए। मैहतपुर बसदेहड़ा उपतहसील कार्यालय पिछले आठ वर्षों से नगर परिषद के पुराने भवन में ही चल रहा है। इस भवन में उपतहसील का रिकॉर्ड रखने से लेकर टाइपिस्टों के लिए स्थान की कमी खल रही है और कामकाज करवाने को आने वाले लोगों के लिए बैठने का उचित बंदोबस्त तक भी नहीं है। 15 पटवार सर्किलों के अंतर्गत आते लोगों के लिए स्थानीय उपतहसील बेहद सुविधाजनक स्थान पर तो है लेकिन उपतहसील के लिए पर्याप्त भवन नहीं है। एक अदद बरामदा है, जहां टाइपिस्टों का कब्जा है और जनता कहां बैठे इसकी कोई सुविधा नहीं है। राजस्व मामलों को लेकर उपतहसील में आने वाले लोगों को गाड़ियों के लिए पार्किंग भी नहीं है। मजबूरन लोग मैहतपुर रायपुर सहोड़ा मुख्य सड़क पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर चले जाते हैं। सूत्रों के अनुसार अगर स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र में भूमि नहीं है तो इस उपतहसील को यहां से अन्यत्र शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए भी सभी विकल्प तलाशे जा रहे हैं। 26 सितंबर 2017 को उपतहसील कार्यालय एक पुराने भवन में ही शुरू कर दिया गया था, जिसे आज करीब आठ वर्षों बाद भी अपना नया भवन नसीब नहीं हो पाया है। नगर परिषद के पुराने भवन में उपतहसील ने अपने पहले ही साल में रजिस्ट्रेशन डीड से 47 लाख 77 हजार 724 रुपये का राजस्व एकत्रित कर यह सिद्ध कर दिया था कि यहां काम कितना अधिक है और सुविधाएं कितनी कम। नायब तहसीलदार सिरी राम शर्मा के अनुसार कामकाज के लिहाज से भवन छोटा और पुराना है। नए भवन के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र में भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होने से इसे कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जा सकता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 23:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: नगर परिषद के पुराने भवन में चल रही उपतहसील #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar