Meerut News: कृषि लैब का छात्राओं ने किया भ्रमण

मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज के बॉटनी एकेडमिक एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा शनिवार को अतिथि व्याख्यान और प्लांट कलेक्शन टूर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो. विजय मलिक ने बताया कि प्लांट सिस्टमैटिक्स पौधों को वर्गीकरण करने की सबसे आसान, विश्वसनीय और आधुनिक विधि है। छात्राओं ने कृषि लैब का भ्रमण किया। प्रयोगशाला में वनस्पति विज्ञान विभाग के हेड डॉ. रमाकांत ने शैवालों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में बताया। कार्यक्रम की आयोजक सचिव डॉ. अनुपमा सिंह रहीं। कार्यक्रम में डॉ. गीता सिंह व माली रामलोट का सहयोग रहा।वहीं कॉलेज के टीचर्स रिस्किलिंग सेल एवं यूजीसी-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा ई-कंटेंट डेवलपमेंट, मूक और आउटकम बेस्ड एजुकेशन विषय पर दो सप्ताह के ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स के तृतीय दिन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ प्रो. विमल रार ने अपने व्याख्यान से किया। उन्होंने बताया कि शिक्षण विधि और पाठ्यक्रम रूपरेखा शिक्षा के दो प्रमुख स्तंभ हैं। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कन्या महाविद्यालय, जालंधर, पंजाब से रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्रवक्ता डॉ. नरिंदरजीत कौर ने क्विज के लिए इंटरेक्टिव टूल्स विषय पर अपने विचार बताए। कार्यक्रम के तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग से प्रो. अरुण जुल्क रहे। कार्यक्रम में डॉ. गरिमा मलिक, डॉ. बबीता माजी, डॉ. उपासना मोटला, डॉ. सुनीता सिंह और डॉ. ममता का विशेष सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कृषि लैब का छात्राओं ने किया भ्रमण #TheStudentsVisitedTheAlgaeCultureLab. #SubahSamachar