Delhi News: बार-बार परिवार वालों को बुलाने पर छात्र हो गया था आहत
दसवीं के छात्र की खुदकुशी का मामला : पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर नामजद शिक्षकों ने पुलिस से कहाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। निजी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को स्कूल के दो नामजद शिक्षकों से पूछताछ की है। परिजनों ने इन शिक्षकों पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने स्कूल की नामजद चार शिक्षकों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। शिक्षकों से पुलिस ने एक घंटे की पूछताछ की। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इनसे मंगलवार को भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे छात्र के प्रति शिक्षकों के रवैये को लेकर इनसे सवाल किए गए। शिक्षकों ने बताया, छात्र पढ़ने में उस तरह की रुचि नहीं रखता था, जो अन्य छात्र रखते हैं। ऐसे में अकसर शिक्षक उसे समझाने की कोशिश करते थे और डांट फटकार करते थे। काफी प्रयास के बावजूद छात्र के रवैये में कोई बदलाव नहीं होने पर उसके परिवार वालों को स्कूल बुलाया जाता था। शिक्षकों ने बताया, छात्र की मां स्कूल आती थी, उसके पिता कभी भी स्कूल नहीं आए। घटना वाले दिन भी उसे अपने परिवार वालों को स्कूल लेकर आने के लिए कहा गया था। स्कूल के नियम के मुताबिक बच्चों के स्कूल में रवैये को लेकर परिवार वालों को सूचित किया जाता है।बार बार परिवार वालों को स्कूल बुलाने से छात्र आहत हो गया और उसने यह कदम उठा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:46 IST
Delhi News: बार-बार परिवार वालों को बुलाने पर छात्र हो गया था आहत #TheStudentWasHurtWhenHisFamilyWasRepeatedlyCalled. #SubahSamachar
