हरियाणा की मिट्टी ने मुझे जज्बा और जीतने की ताकत दी : शेफाली

विश्व कप फाइनल में 87 रन और 2 विकेट से जीत दिलाने वाली शेफाली वर्मा का गुरुग्राम में किया गया भव्य सम्मानशेफाली जैसी बेटियां आज नए भारत की पहचान : विधायकसंवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा का गुरुग्राम में भव्य सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि शेफाली जैसी बेटियां आज नए भारत की पहचान हैं। उन्होंने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि मेहनत और हिम्मत से हर बाधा पार की जा सकती है। वहीं, शेफाली वर्मा ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी ने मुझे जज्बा और जीतने की ताकत दी है।फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली और दो अहम विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत भारत ने फाइनल में 52 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रचा। कार्यक्रम में विधायक मुकेश शर्मा ने शेफाली वर्मा को शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शेफाली ने हरियाणा ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि सिर्फ खेल की नहीं, बल्कि इस बात की मिसाल है कि अगर सपनों को सच्चे इरादों से पूरा करने का जुनून हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं। विधायक मुकेश शर्मा और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस समारोह में नगर निगम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव सहित कई व्यक्ति शामिल हुए।भारत का तिरंगा विश्व मंच पर ऊंचा करने का प्रयास करती रहूंगीसम्मान ग्रहण करते हुए शेफाली वर्मा ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे देश और उन सभी लोगों का है जिन्होंने उन्हें लगातार प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी ने मुझे जज्बा और जीतने की ताकत दी है। मैं आगे भी पूरे समर्पण से खेलकर भारत का तिरंगा विश्व मंच पर ऊंचा करने का प्रयास करती रहूंगी। युवाओं को संदेश देते हुए शेफाली ने कहा कि सपने बड़े रखें, मेहनत सच्ची करें सफलता जरूर मिलेगी। समारोह के दौरान गुरुग्राम क्रिकेट एसोसिएशन के काउंसलर अनूप, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा की मिट्टी ने मुझे जज्बा और जीतने की ताकत दी : शेफाली #TheSoilOfHaryanaGaveMeThePassionAndStrengthToWin:Shefali #SubahSamachar