Bareilly News: वंदे भारत के नियमित संचालन पर दो से तीन दिन में साफ हो जाएगी स्थिति

ट्रायल के बाद लोगों को किराया सूची और नियमित संचालन की तारीख का इंतजारबरेली। लखनऊ-सहारनपुर के बीच शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन ट्रेन के ट्रायल के बाद लोग इस गाड़ी के नियमित संचालन का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में नियमित संचालन संबंधी समय सारिणी और किराया सूची जारी कर दी जाएगी। पूर्व में जारी की गई समय सारिणी में कुछ बदलाव की बात से भी अधिकारी इन्कार नहीं कर रहे हैं। 26503-04 सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत बरेली होते हुए गुजरने वाली तीसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन है। इसका संचालन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। शनिवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में चार वंदे भारत को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन गाड़ियों में वाराणसी-खजुराहो समेत दो अन्य वंदे भारत का नियमित संचालन 11 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। इधर, अंबाला मंडल के तहत संचालित होने वाली सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत की किराया सूची और नियमित संचालन की तारीख अभी तय नहीं है।मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान ने बताया कि सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत के नियमित संचालन के संबंध में सूचना अगले दो से तीन दिन में जारी कर दी जाएगी। समय सारिणी में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। शनिवार को ट्रायल गाड़ी को समय सारिणी बदलकर चलाया गया था। इसका ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है। वंदे भारत से सहारनपुर-लखनऊ के बीच यात्रा का समय एक घंटे तक कम हो जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: वंदे भारत के नियमित संचालन पर दो से तीन दिन में साफ हो जाएगी स्थिति #TheSituationRegardingRegularOperationOfVandeBharatWillBecomeClearInTwoToThreeDays. #SubahSamachar