Rishikesh News: शिशु मंदिर में सप्तशक्ति संगम का समापन
जौलीग्रांट। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला में सप्तशक्ति संगम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व आचार्या सत्तेश्वरी राणा, मुख्य वक्ता सुलोचना जोशी और स्कूल अध्यक्षा रजनी बिष्ट ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सतेश्वरी राणा ने परिवार प्रबोधन की सम्यक जानकारी दी। मुख्य वक्ता ने पर्यावरण और अध्यक्षा रजनी बिष्ट ने देश के विकास में नारी शक्ति का योगदान के विषय में अपने विचार रखे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका ज्योति, प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाईं, दिनेश भट्ट आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:43 IST
Rishikesh News: शिशु मंदिर में सप्तशक्ति संगम का समापन #TheSevenPowersConfluenceConcludesAtTheShishuMandir. #SubahSamachar
