Ballia News: सचिव ने नहीं दिए अभिलेख, वापस लौटी टीम

नगरा। नगरा ब्लॉक के अब्दुलपुरमदारी में विकास कार्यों में हुई अनियमितता की जांच करने सोमवार को पहुंची टीम को अभिलेख न मिलने से बैरंग वापस लौटना पड़ा। मौके पर मौजूद सचिव कोई भी अभिलेख नहीं दिखा पाए। इससे जांच टीम के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की।ब्रजेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को शपथपत्र युक्त शिकायती पत्र देकर विकास कार्यों में अनियमितता और लूटखसोट का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में त्रिस्तरीय जांच टीम बनाई गई है। टीम ने नौ जनवरी को जांच के लिए समय दिया था। हालांकि बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के लिए राजकीय इंटर कालेज अखोप के प्रधानाचार्य रामविजय सिंह को टीम में नामित कर दिया। इनके अलावा, टीम में सहायक अभियंता राजकीय निर्माण निगम और अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग शामिल किए गए थे। जांच टीम के पहुंचने पर गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। सचिव की ओर से जांच से संबंधित किसी तरह का अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इससे जांच टीम निराश होकर वापस लौट गई। इधर शिकायतकर्ता ने जांच प्रक्रिया को बाधित करने और लीपापोती का आरोप लगाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: सचिव ने नहीं दिए अभिलेख, वापस लौटी टीम #BalliaNews #SubahSamachar