Kangra News: खोली में सूने घर से गहने और नकदी उड़ा ले गए शातिर
कांगड़ा। पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत खोली गांव में चोरी की एक और वारदात सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में खोली गांव के रणजीत सिंह ने बताया कि वह 26 अप्रैल को अपनी मां के साथ रिश्तेदारी में गए थे और जब 28 अप्रैल की शाम घर लौटे, तो दरवाजे खुले और ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से नथ, नामटीका, दो सोने के कड़े, मंगलसूत्र और 15 हजार रुपये नकद गायब थे।उन्होंने तुरंत पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी अंकित शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले पुलिस थाना जवाली के तहत एक पुलिस कर्मचारी के घर में भी चोरी हो चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 18:53 IST
Kangra News: खोली में सूने घर से गहने और नकदी उड़ा ले गए शातिर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar