Kangra News: खेत से हरा-भरा चंदन का पेड़ काटकर ले गए शातिर

डाडासीबा (कांगड़ा)। डाडासीबा पंचायत के वार्ड नंबर-6 से चंदन के पेड़ की चोरी का मामला सामने आया है। गांव कलेहड़ के निवासी प्रेमचंद ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वे अपने खेतों में पहुंचे तो देखा कि उनकी मलकियत भूमि से एक हरा-भरा चंदन का पेड़ काटकर चोर ले जा चुके हैं। पेड़ के अवशेष खड्ड के किनारे लगभग 200 मीटर दूर छोटे-छोटे टुकड़ों में पड़े मिले। चोरी की गई लकड़ी की कीमत हजारों रुपये आंकी जा रही है। प्रेमचंद के पड़ोसी विजय पाल ने बताया कि करीब एक माह पूर्व उनके खेत से भी इसी तरह चंदन का पेड़ चुराया गया था। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि चोरों के हौसले पस्त हों। उधर, डाडासीबा थाना के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस टीम मौके का मुआयना कर रही है और मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: खेत से हरा-भरा चंदन का पेड़ काटकर ले गए शातिर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar