Noida News: दिल्ली में बढ़ेगा ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटरों का दायरा
बुराड़ी में नए सेंटर के लिए 11 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटरों (एटीएस) के नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं। सरकार का मानना है कि आने वाले समय में वाहन की फिटनेस ही यह तय करेगी कि पुरानी गाड़ियां सड़क पर चलेंगी या नहीं। इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब दिल्ली में फिटनेस इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर अपग्रेड करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।इसी क्रम में बुराड़ी में नए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर के लिए 11 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी किए गए हैं। इससे पहले नंद नगरी और तेहखंड में भी दो नए सेंटरों की नींव रखी जा चुकी है। सरकार का लक्ष्य है कि अगले एक साल में कम से कम तीन ऑटोमेटिक सेंटर चालू कर दिए जाएं जबकि लंबी योजना के तहत नौ सेंटर स्थापित करने की तैयारी है। राजधानी में फिलहाल केवल एक पूर्ण ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर झुलझुली में संचालित है। दूसरा सेंटर बुराड़ी में है लेकिन वहां जांच प्रक्रिया अभी भी मैनुअल है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फिटनेस प्रक्रिया को ऑटोमेटेड करने से न केवल जांच की विश्वसनीयता बढ़ेगी बल्कि प्रदूषण कम करने और सड़कों पर चल रहे पुराने वाहनों की वास्तविक स्थिति का आकलन भी अधिक पारदर्शी तरीके से संभव होगा। सरकार की इस पहल को सुप्रीम कोर्ट में लंबित उस याचिका से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें दिल्ली ने 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को फिटनेस के आधार पर चलने देने की अनुमति मांगी है। यदि कोर्ट हरी झंडी देता है तो फिटनेस जांच की मांग कई गुना बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में भी व्यावसायिक व परिवहन वाहनों की अनिवार्य फिटनेस जांच के लिए पर्याप्त सेंटर न होने की शिकायतें आती रहती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:23 IST
Noida News: दिल्ली में बढ़ेगा ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटरों का दायरा #TheScopeOfAutomatedFitnessCentresWillIncreaseInDelhi. #SubahSamachar
