Chamoli News: 2.65 करोड़ से बनेगा स्कूल का भवन, हुआ भूमि पूजन
फोटोरेलवे सुरंग निर्माण कार्य से भवन में पड़ गई थीं दरारेंसिवाई में रेलवे की सीएसआर मद से होगा एसडी इंटर कॉलेज का नया भवनसंवाद न्यूज एजेंसी कर्णप्रयाग। जिलासू तहसील के सिवाई गांव में स्थित एसडी इंटर कॉलेज सिवाई का नया भवन बनेगा। रेलवे की ओर से सीएसआर फंड से 2.65 करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन बनाया जा रहा है। नए भवन में 12 क्लासरूम के अलावा प्रशासनिक भवन भी बनेगा। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को विद्यालय, आरडब्लूडी और ग्रामीणों की उपस्थिति में विद्यालय भवन के लिए भूमि पूजन किया गया। वर्ष 1997 में जन सहयोग से विद्यालय की स्थापना की गई थी। वर्ष 2005 में हाईस्कूल स्तर और वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट स्तर पर शासन ने अशासकीय विद्यालय की मान्यता दी। वर्तमान में यहां पनाई, जिलासू, सिवाई, सरणा, पैणी, उमट्टा, कर्णप्रयाग आदि गांवों के 110 बच्चे पढ़ते हैं। रेलवे सुरंग निर्माण कार्य शुरू होने के बाद विद्यालय भवन में दरारें पड़ने लगीं और विद्यालय असुरक्षित होने लगा। ऐसे में विद्यालय प्रबंधन ने रेलवे से नए भवन की मांग की। प्रधानाचार्य एसबी खाली ने बताया कि स्कूल का अब नया भवन बनने से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। वहीं ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शुभम सिंह ने बताया कि लगभग 9 माह में भवन तैयार किया जाएगा। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष दिग्पाल सिंह रातव, भगत सिंह, उत्तम सिंह, हरेंद्र सिंह और ग्रामीण निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितिन जुगरान मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:14 IST
Chamoli News: 2.65 करोड़ से बनेगा स्कूल का भवन, हुआ भूमि पूजन #TheSchoolBuildingWillBeConstructedAtACostOfRs2.65Crore #AndTheGroundBreakingCeremonyWasHeld. #SubahSamachar
