The Royals: अभिनेता विहान समत ने राधिका मदान के साथ वायरल तस्वीर पर दी प्रतिक्रिया, बोले- शानदार काम...
विहान समत और राधिका मदान के बीच रिश्ते की अफवाहों को हवा तब मिली जब इन्हें साथ में एक मॉल में देखा गया था। इन दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद नेटिजंस इन्हें गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बता रहे हैं। अभिनेता विहान समत से इस बारे में सवाल किया गया है। आइए जानते हैं उनके जवाब के बारे में.. विहान समत ने क्या कहा अभिनेता विहान समत हाल ही में फिल्मीबीट के इंटरव्यू में शामिल हुए। उसी दौरान उन्हें एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ वाली वायरल तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने इस परकोई प्रतिक्रिया ना देते हुएना अफवाहों की पुष्टि की और ना ही खंडन किया। इस रवैये ने एक्टर्स के फैंस के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। इंटरव्यू में आगे एक्टर से उनकी फेवरेट अभिनेत्री को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी के अलावा अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड राधिका मदान का भी नाम लिया। उन्होंने बताया कि राधिका का काम शानदार है। यह खबर भी पढ़ें:Kiara Advani:मेट गाला में डेब्यू करने के बाद कियारा आडवानी ने फैंस के लिए लिखी ये बात, कहा- दुनिया है कहां देखे गए थे विहान और राधिका बीते दिनों राधिका मदान और विहान समत को मुंबई के मॉल में साथदेखा गया था। दोनों एक-दूसरे काहाथ पकड़े हुए नजर आ रहे थे, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। हालांकि, दोनों के ये फोटो किसी ने पीछे से ली है, जिसमें उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि ये इन दोनों की ही तस्वीर है। यह खबर भी पढ़ें:Huma Qureshi:महारानी सीरीज में छा गईं हुमा, अब फीस में फर्क को लेकर एक्ट्रेस ने उठाए जरूरी सवाल एक नजर राधिका और विहान के करियर पर अभिनेता विहान समत के करियर की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'द रॉयल्स' में देखा गया है, जिसमें उन्होंने ईशान खट्टर के छोटे भाई का रोल निभाया है। वहीं, राधिका मदान की बात करें तो उन्हें 'सरफिरा' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में देखा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 08:27 IST
The Royals: अभिनेता विहान समत ने राधिका मदान के साथ वायरल तस्वीर पर दी प्रतिक्रिया, बोले- शानदार काम... #Bollywood #Entertainment #WebSeries #National #VihaanSamat #RadhikaMadan #VihaanSamatReaction #SubahSamachar