Kangra News: नूरपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का मार्ग खस्ताहाल, लोग परेशान

नूरपुर (कांगड़ा)। नगर परिषद नूरपुर के वार्ड नंबर-2 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से पार्किंग की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। इस मार्ग पर स्थित लगभग 30 से 40 घरों के लोग लंबे समय से बदहाल सड़क के कारण परेशानी झेल रहे हैं। यह रास्ता न केवल रिहायशी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि वार्ड दो और वार्ड पांच को आपस में जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है। सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि यहां पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है, जिससे सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। आए दिन होने वाली छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के कारण क्षेत्रवासियों में अब भय का माहौल है।समस्या के समाधान हेतु स्थानीय निवासियों ने एसडीएम नूरपुर, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा और उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद रजनी महाजन से गुहार लगाई है। उधर, उपाध्यक्ष रजनी महाजन ने बताया कि बरसात में भारी बारिश से सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। समस्या के समाधान के लिए 28 दिसंबर को ही एसडीएम के माध्यम से विस्तृत एस्टीमेट तैयार कर उपायुक्त को बजट की मंजूरी के लिए भेजा है। रजनी महाजन ने कहा कि वे जल्द ही अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना करेंगी। साथ ही बजट उपलब्ध होते ही प्राथमिकता के आधार पर सड़क का जीर्णोद्धार करवाया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नूरपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का मार्ग खस्ताहाल, लोग परेशान #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar