Bareilly News: चौपुला ओवरब्रिज पर दुरुस्त होगी सड़क, बनेगा एस्टीमेट
बरेली। चौपुला ओवरब्रिज पर सड़क को दुरुस्त करने के लिए सोमवार को अधिकारियों और किसान नेताओं ने मौके पर निरीक्षण किया। इस मार्ग के लिए किसान एकता संघ के पदाधिकारी पिछले काफी समय से आंदोलित चल रहे हैं। निरीक्षण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता सुजीत गुप्ता ने बताया कि ओवरब्रिज पर सड़क के ज्वाॅइंट के बीच अधिक जगह हो गई है। सड़क के बराबर समतल बनाने के लिए ज्वाॅइंट ऊंचा उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एस्टीमेट भेजा जाएगा। स्वीकृत होते ही सुधार कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री व डीएम के स्तर से गठित समिति के अन्य सदस्य भी थे। इस दौरान किसान एकता संघ के नेता डॉ. रवि नागर भी मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:45 IST
Bareilly News: चौपुला ओवरब्रिज पर दुरुस्त होगी सड़क, बनेगा एस्टीमेट #TheRoadOnTheChauphulaOverbridgeWillBeRepaired #AnEstimateWillBeMade. #SubahSamachar